उत्तर प्रदेश में रायबरेली में अली मियां कॉलोनी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में शिरकत करने पहुंचे कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने संतों का दर्द बयां करते हुए केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में संत समाज सबसे अधिक दुखी और खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
सोमवार देर रात आयोजित पैगाम ए इंसानियत कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश में जो बंटवारे का माहौल बन रहा है. उसमें हिन्दू मुसलमानों में एकता व भाईचारे के लिए मैने और मौलाना अब्दुल्ला आजमी ने मिलकर इस कार्यक्रम को करने का निर्णय किया.मोदी सरकार के कार्यकाल के बारे मे पूछने पर आचार्य ने कहा कि मोदी सरकार अपने एजेंडों को भूल गई. संत समाज इस सरकार में दुखी है वह खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में काबिलियत है, उनमें बड़े नेता बनने के सभी गुण मौजूद है उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी और उसे बल मिलेगा.प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में अखिलेश सरकार की वापसी पर उन्होंने कहा कि अखिलेश एक पढ़े लिखे युवा है और काबिल हैं. लेकिन कुछ तो गड़बड़ हो रही है.