भारतीय प्रधानमंत्री ने आज चीनी पीएम ली केकियांग से मुलाकात की और दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता के दौरान भारत और चीन ने अंतरिक्ष, विज्ञान, दक्षता विकास, रेल, स्मार्ट सिटी, पर्यटन और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आज यहां करीब दस अरब डॉलर के 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद में दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
भारत और चीन के बीच हुए ये 24 समझौते :
दोनों देशों के बीच रेलवे, शिक्षा, खनन और खनिज, पर्यटन, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, व्यापार, अंतरिक्ष सहयोग, दूरदर्शन और चीनी सरकारी चैनल सीसीटीवी के बीच सहयोग, टि्वन सिटी, अहमदाबाद में गांधी राष्ट्रीय संस्थान आदि को लेकर समझौते हुए हैं।
यह भी पढ़ें – चीनी टीवी का भद्दा मजाक, भारतीय नक्शे से कश्मीर-अरुणाचल गायब
भारत और चीन के बीच मुख्य समझौते :
– रेलवे, गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़े समझौते
– चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश विभाग के साथ भारत के विदेश मंत्रालय का करार
– भारत के सहयोग से चीन में योग कॉलेज खुलेगा
– चीन के सहयोग से अहमदाबाद में महात्मा गांधी स्किल डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट की शुरुआत होगी
– स्किल डेवलेपमेंट पर समझौता
– सिस्टर सिटीज पर समझौता
– रेलवे और एजुकेशन एक्सचेंज पर समझौता
– चीन के सरकारी टीवी CCTV और दूरदर्शन के बीच समझौता
– भारत का नीति आयोग और चीन के डेवलेपमेंट रिसर्च के बीच समझौता
– भूकंप विज्ञान के लिए समझौता
– भारत-चीन के बीच थिंक फोरम बनाने पर समझौता
– स्किल डेवलेपमेंट पर समझौता