भारत में आतंकी घुसपैठ कराने और फिर हमलों को अंजाम देने की पाकिस्तानी सेना की साजिश का खुलासा हुआ है। आईएसआई की मदद से पाकिस्तानी सेना दोनों देशों (भारत-पाक) की शांति को भंग करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को स्पष्ट निर्देश गए हैं कि वे आर्मी कैंपों, सेना के काफिले, पुलिस स्टेशन और सुरक्षा एजेंसियों के शिविरों पर हमला करें। इस खुलासे से पाक सेना और आईएसआई का नापाक प्लान बेनकाब हो गया है।
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और चौकसी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है। पाक सेना विशेषकर जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराना चाहती है। ये घुसपैठ आईएसआई की मदद से करने की तैयारी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पाक सेना जम्मू कश्मीर में घुसैपठ कर बड़े हमले की साजिश रच रही है। उनके निशाने पर सेना के कैंप, थाने, सैन्य शिविर आदि हैं।
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में घुसपैठ कराकर पाक सेना शांति प्रकिया में रोड़े अटका रही है। कश्मीर में आतंकी हमले कराकर इसे अंतरराष्ट्रीय मुददा बनाने की साजिश भी है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआई लगातार बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इसके पीछे उद्देश्य कश्मीर को निरंतर टारगेट करने का है, ताकि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोर शोर से उठाया जा सके।
इसी के मद्देनजर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तोएबा की आतंकी गतिविधियां फिर से काफी बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अनुसार, ये आतंकी संगठन उनकी रणनीतियों में फिट बैठते हैं।बीते कुछ महीने में ये देखने को मिला है कि जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। हर बार आतंकी सेना के काफिले, पुलिस स्टेशन आदि को निशाना बना रहे हैं।
उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते दिनों कहा था कि उसने भारत-पाक सीमा पर कहीं से भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के लिए सुरक्षा के कुछ बहुत ‘पुख्ता’ इंतजाम कर रखे हैं और इस तरह के प्रयासों को रोकने के लिए स्मार्ट गैजेट और टुकड़ियां तैनात की हैं। बीएसएफ महानिदेशक केके शर्मा ने कहा था कि यह सही है कि आतंकी सीमा पर सभी जगह जमा हैं और वे नियमित तौर पर घुसपैठ की कोशिश करते हैं और हमारे देश में आ जाते हैं।