Ab Bolega India!

दरभंगा ब्लास्ट केस मामले में 7 दिन की रिमांड पर आतंकी इमरान-नासिर

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों आंतकी नासिर और इमरान को पटना की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए ने गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में दोनों आंतकियों को पेश किया.कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

जबकि अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी.इससे पहले एनआईए की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आतंकियों को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. यहां से इन्हें एटीएस कार्यालय ले जाया गया, जहां पर दोनों से करीब 2 घंटे तक कड़ी पूछताछ हुई.

पूछताछ के दौरान दोनों को बिस्कट और कोल्ड ड्रिंक दिया गया. जानकारी के अनुसार, आतंकी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर रिश्ते में भाई हैं. इन दोनों को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

जानकारी के अनुसार, नौ जुलाई तक के लिए दोनों को कस्टडी में भेजा गया है. पूछताछ के लिए एनआईए के स्पेशल कोर्ट गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने ये ऑर्डर जारी किया है.  इस मामले में 45 मिनट तक कोर्ट में सुनवाई चली.

एनआईए के मुताबिक, दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं और लश्कर-ए-तैयबा से भी इनका ताल्लुक है. NIA के मुताबिक, दोनों फिलहाल हैदराबाद में रहे थे. इसके अलावा इनका उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमला करके दहशत फैलाना था.

नसीर खान 2012 में पाकिस्तान में केमिकल से IED बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है. इसके अलावा दोनों आरोपी यूपी के शमिली के रहने वाले है. इन दोनों का मकसद सिकन्दराबाद-दरभंगा स्पेशल रनिंग ट्रेन को उड़ाना था.

Exit mobile version