Ab Bolega India!

घुसपैठ को तैयार हैं 150 आतंकी

encounter-loc

घाटी में घुसपैठ के लिए एलओसी पार लांचिंग पैड पर लगभग 150 आतंकी मौके की ताक में बैठे हुए हैं, लेकिन उनके मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षाबल भी पूरी तरह मुस्तैद है। यह दावा सोमवार को आइजी बीएसएफ डॉ. जगत सिंह ने किया। नौगाम में रविवार को पाक गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान को हुमहामा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने कहा कि वर्ष 2015 में नौगाम में गोलीबारी का यह पहला मामला है। इससे पूर्व नवंबर 2014 में सरहद पार से गोलाबारी हुई थी। आइजी ने कहा कि हमने अपने जवानों व सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि वह सरहद पार से किसी भी दुस्साहस का समुचित जवाब दें।

उन्होंने कहा कि रविवार को चार जगह संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। लगता है कि पाकिस्तान हमें उकसाकर जंग जैसे हालात पैदा करना चाहता है। फिलहाल हम उसके इरादों का आकलन कर रहे हैं। सरहद पार से आतंकियों की घुसपैठ पर डॉ. जगत सिंह ने कहा कि इसकी आशंका हमेशा रहती है। इस समय भी सरहद पार आतंकियों के कैंप मौजूद हैं। कश्मीर में एलओसी के पार इस समय करीब 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ के लिए मौका तलाश रहे हैं।

Exit mobile version