आतंकी हमले में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने एक जिंदा आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। ये लश्कर का आतंकी है। इस आतंकवादी ने गांव के लोगों को बंधक बना रखा था। फिलहाल सभी नागरिकों को छुड़ा लिया है। कसाब के बाद पहली बार किसी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।आतंकवादी का नाम कासिम खान है उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है और वो पाकिस्तान का रहने वाला है।
दरअसल आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला कर तीन लोगों को बंधक बना लिया था, आतंकियों के इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवानों के घायल होने की भी खबर है।बीएसएफ़ के जवानों ने इलाक़े की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 आतंकी को मार गिराया। कठुआ के डीसी ने बताया कि जिस जगह आतंकियों ने हमला किया है वहां से 45 मिनट पहले अमरनाथ यात्रियों का जत्था गुजरा था।