आईएसआई से ट्रेनिंग 15 से 20 आतंकी भारत में घुस आए हैं। दावा किया जा रहा है कि निशाने पर दिल्ली और पंजाब के साथ ही कई हिस्से हैं। आईबी के एक अलर्ट से यह खुलासा हुआ है। त्योहारों से ठीक पहले इस अलर्ट ने सिक्युरिटी एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई अफसरों ने हाल ही में पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आतंकी समूहों के साथ बैठक की। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और बीकेआई, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) जैसे सिख उग्रवादी समूह भी बैठक में थे।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अपने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पैसा जारी किया है। आईबी की खुफिया सूचना के मुताबिक, पीओके से 15-20 पाकिस्तानी आतंकवादियों को हाफिज सईद की मदद से पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ट्रेनिंग दी गई। इन आतंकियों को केजेडएफ चीफ रणजीत सिंह की मदद से सिख परंपराएं और गुरुमुखी लिपि सिखाई गई है।