Ab Bolega India!

बदला लेने के लिए भारत में घुसे आतंकी

terririst

म्यांमार ऑपरेशन से बौखलाये एनएससीएन(के) उग्रवादी भारत में घुसे, सुरक्षा अलर्ट जारी.ईटानगर और दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की खबरें आने के बाद से पूरे पूर्वोत्तर में सुरक्षा चेतावनी जारी कर दी गयी है. गृह मंत्री रक्षा मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रॉ की बैठक में इस मामले पर फैसला लिया गया.एनएससीएन(के) आतंकी म्यांमार का बदला लेने के लिए भारत की सीमा में घुसे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 20 आतंकियों ने भारत में प्रवेश किया है. इसके मद्देनजर केंद्र ने पूर्वोत्तर में हाई अलर्ट जारी किया है.

मंगलवार की रात भारतीय पैरा कमांडोज ने म्यांमार की सीमा में घुसकर 38 उग्रवादियों को मार गिराया. इससे बौखलाये उग्रवादी बदले की नीयत से भारत की सीमा में घुसकर फिर किसी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसी को लेकर भारत ने सुरक्षा चेतावनी जारी की है.इसके पहले एनएससीएन (के) के संदिग्ध उग्रवादियों ने ही रविवार को अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले के सुदूरवर्ती लाजू क्षेत्र में असम राइफल्स के एक शिविर पर गोलियां चलाईं. इस घटना से तीन दिन पहले इस संगठन ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गये थे.

Exit mobile version