दस रुपए के सिक्के का लेनदेन से इनकार करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने यहां बताया कि दुकानदारों द्वारा भ्रामक चर्चाएं फैलाकर दस रुपए के सिक्के का लेनदेन करने से इनकार किए जाने संबंधी हर रोज बड़ी संख्या में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी क्षेत्रों में बाकायदा मुनादी कराके लोगों को जानकारी देने को कहा गया है कि उक्त सिक्का (दस रुपये का) अन्य करेंसी की भांति पूरी तरह प्रचलन में है.
इसके लेनदेन से इनकार करने वालों को राजद्रोह का अपराधी मान उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.सक्सेना ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे पहले इस बावत लोगों को समझाने की कोशिश करें.न मानने और हठधर्मी दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.