मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में पिछली रात पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा लेकिन घाटी की सबसे ज्यादा ठंडी जगह कुपवाड़ा रही, जहां पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम था।
कश्मीर डिविजन में सबसे ठंडा इलाका लेह था, जहां का तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। करगिल में भी पिछली रात शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान होने से ठिठुरने वाली ठंड रही। अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग टूरिस्ट रिसॉर्ट ही उत्तरी कश्मीर में एक मात्र ऐसी जगह थी, जहां तापमान शून्य से 1.5 डिग्री ऊपर रहा।