तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु और उनके कोच पी गोपीचंद को क्रमश पांच करोड़ और एक करोड़ रूपये के चेक सौंपे.राव ने इसके साथ ही घोषणा की कि राज्य जल्द ही नयी खेल नीति की घोषणा करेगा और अगले बजट में इसके लिये जरूरी धन आवंटित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने सिंधु और गोपीचंद को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया. इन दोनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी.उन्होंने सिंधु के फिजियो के किरण और शटलर के श्रीकांत के लिये भी 25-25 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.