गृह मंत्रालय के अवर सचिव आनंद जोशी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि आनंद जोशी को रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया जो चार दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी वित्तीय लाभ के लिए कई एनजीओ को मनमाने तरीके से एफसीआरए नोटिस कथित तौर पर जारी करने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में हुई है।
सीबीआई ने आनंद जोशी को उस समय गिरफ्तार किया जब उन्होंने सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की एक टीम की ओर से पूछे गये सवालों के कथित रूप से अविश्वसनीय जवाब दिये। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के सबरंग ट्रस्ट से संबंधित फाइलों के लापता होने से संबंधित सवाल भी शामिल हैं। सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
जोशी बुधवार की सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने आवास से लापता हो गए थे। उन्हें पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके से पकड़ा गया और पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। सिंह ने कहा कि सीबीआई आरोपी का पता लगा रही है और ‘सूचना के आधार पर कि वह पश्चिम दिल्ली इलाके में हैं शाम पांच बजे के करीब उन्हें हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई मुख्यालय लाया गया और आरोपों के बारे में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।जोशी और कुछ अनाम लोगों के खिलाफ भ्रष्ट आचरण और मनमाने तरीके से विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकृत कई एनजीओ को नोटिस जारी करने में शामिल रहने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।