बंगलादेश में हुए आतंकवादी हमले में मारी गयी भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव विमान से सोमवार को दिल्ली लाया गया.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीयूष गोयल ने एयरपोर्ट पहुंचकर तारिषी को श्रद्धांजलि दी. तारिषी के शव को दिल्ली से हरियाणा में गुड़गांव ले जाया जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अमेरिका में पढाई कर रही तारिषी इन दिनों छुट्टियां मनाने ढाका आई हुई थी. उसके पिता का ढाका में कपड़े का कारोबार है. शुक्रवार की शाम वह अपने दो मित्रों के साथ ढाका के गुलशन इलाके के होली आर्टिजन बेकरी गयी थी जहां हथियारबंद हमलावर ने हमला कर दिया.
शनिवार सुबह तारिषी की मौत की पुष्टि हुई. तारिषी के परिजनों ने विदेशी मंत्री से बात कर शव भारत लाने की मांग की थी. हालांकि अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के चलते रविवार शाम तक परिजनों को शव नहीं मिल सका था.तारिषी उन बीस से अधिक बंधकों में शामिल थी, जो इस घटना में मारे गए थे. इस आतंकी हमले में 8 इटली, 7 जापान के नागरिकों समेत कुल 20 लोगों की हत्या की गई थी.