अब अलकायदा के निशाने पर हैं भारत के IAS और IPS अधिकारी

Terrorist-640x480

देश के आईएएस और आईपीएस अधिकारी अलकायदा के आतंकियों के निशाने पर हैं.अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट के चीफ मौलाना असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों को जेहाद के लिए उकसाया है और कहा है कि सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मारकर वह जेहाद कर सकेंगे.

खुफिया सूचनाओं के मुताबिक अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट के चीफ मौलाना असीम उमर ने भारतीय मुस्लिमों को इस मामले में समझा-बुझाकर जिहाद के लिए तैयार किया है.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 जुलाई को एक अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस के पत्र में कहा गया है कि सभी अधिकारियों के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं.

अधिकारियों के साथ ही उनसे जुड़े स्टाफ की भी सुरक्षा बढ़ा दी जाए. इतना ही नहीं सभी पुलिस स्टेशन, जिनमें सीनियर अधिकारियों के ऑफिस भी शामिल हैं और रिहायशी कॉलोनियों जहां अधिकारी रहते हैं, उन सबकी तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी जाए.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *