तमिलनाडु में नामपल्ली गांव स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के बगीचे में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गये.पुलिस मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को विस्फोट की यह घटना नामपल्ली गांव स्थित भारतीदासन इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई.
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि आसमान से अचानक कुछ रहस्यमयी वस्तु बगीचे में गिरी. उस वस्तु पर पत्थर फेंकने से विस्फोट हो गया और इसमें चार व्यक्ति घायल हो गये.घायलों को तिरूपत्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक ने दम तोड दिया. मृतक की पहचान कॉलेज के बस चालक के रूप में की गई है. अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बगीचे में एक छोटा गड्डा हो गया और आसपास की इमारतों के खिड़की के शीशे भी टूट गये. इससे बस के शीशे को भी नुकसान पहुंचा.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (वेल्लोर) और जिला पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पडताल शुरू की. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.