बसपा विधानमंडल दल ने वरिष्ठ विधायक गयाचरण दिनकर को हाल ही पार्टी छोड़ गये स्वामी प्रसाद मौर्य की जगह पर विधानसभा में पार्टी और प्रतिपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया है.दिनकर को पार्टी एवं प्रतिपक्ष का नेता बनाने का निर्णय शनिवार को बसपा मुखिया मायावती की अध्यक्षता में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया गया.
पार्टी मुखिया मायावती के खिलाफ बगावत की आवाज उठाकर मौर्य के पार्टी छोड़ जाने के बाद इस पद के लिए चार विधायकों का नाम लिया जा रहा था, मगर दिनकर पार्टी मुखिया की पहली पसंद बनकर उभरे. वे दलित वर्ग के हैं और फिलहाल बुंदेलखण्ड अंचल की नरैनी (बांदा) सीट से विधायक हैं.मौर्य ने गत बुधवार को मायावती पर विधानसभा चुनाव के टिकट बेचने समेत कई गम्भीर आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ने का एलान किया था.