Ab Bolega India!

दिल्‍ली एयरपोर्ट के पास दिखा संदिग्‍ध बैलून

balloon700

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास शाम पांच के आसपास एक संदिग्‍ध गुब्बारा दिखाई दिया.इसके तुरंत बाद ही एयरफोर्स और एयर कंट्रोल को अलर्ट जारी किया गया. गौरतलब है कि आज सुबह दिल्ली में 10.30 बजे इसी तरह का गुब्बारा देखा गया था. इससे पहले मंगलवार को बाड़मेर में संदिग्ध गुब्बारा देखा गया. इस तरह लगातार तीन घटनाओं से रक्षा मंत्रालय सकते में आ गया है.

जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा कथित तौर पर दिल्ली के आया नगर के पास शाम पांच बजे नजर आया है, जो कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास काफी नजदीक है. दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर के गुगड़ी गांव के पास भी ऐसा ही एक संदिग्ध बैलून दिखा था, जिसे भारतीय वायुसेना के सुखोई ने मार गिराया था. वायुसेना के मुताबिक उसके रडार पर करीब सुबह 10.30 और 11 के बीच में बैलून की तरह कोई संदिग्ध चीज दिखी. इसके बाद वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई को भेजा गया, जिसके इसने संदिग्ध दिखने वाली वस्तु को मार गिराया.

गुब्बारे की घटना पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘हो सकता है कि टोह लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारा भेजा गया हो.’  इसे भारतीय वायु सेना ने गिरा दिया था. पर्रिकर ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि सीमा पार से आए गुब्बारों में कुछ नहीं मिला लेकिन भारतीय सेना और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. बाद में जब उसकी जांच हुई तो पता चला कि उसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं, बल्कि हीलियम भरा हुआ था.

Exit mobile version