लश्‍कर का संदिग्ध आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. कावा लाल किला में हुए आतंकी हमले का आरोपी है. 22 दिसम्बर, 2000 को लाल किले में हुए आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे.

इस मामले में अदालत 11 दोषियों को सजा भी सुना चुकी है. इस केस की जांच के दौरान पता चला कि हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने 29 लाख 50 हजार रुपये की फंडिंग की थी. ये रकम मुख्य साजिशकर्ता आरिफ ने हवाला के जरिये बिलाल अहमद कावा के अलग-अलग बैंक खातों में डाली थी. 

कावा हमले के बाद से ही कश्मीर में छिपा हुआ था. गुजरात एटीएस का दावा है कि उसे जानकारी मिली कि बिलाल कश्मीर से दिल्ली आने वाला है. ये जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से साझा की गई और फिर दोनों के ज्वाइंट ऑपेरशन में आईजीआई एयरपोर्ट से 37 साल के बिलाल अहमद कावा को पकड़ा गया. जब लाल किला पर आतंकी हमला हुआ था तब बिलाल करीब 20 साल का था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *