Ab Bolega India!

पाकिस्तान की यात्रा पर जाएँगी सुषमा स्वराज

sushma-swaraj11111

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अफगानिस्तान के पुर्ननिर्माण में सहायता के मुद्दे पर पाकिस्तान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद जाना लगभग तय हो गया है.हालांकि इस बारे में औपचारिक निर्णय सोमवार को लिया जाएगा.सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि स्वराज की पाकिस्तान यात्रा के बारे में ‘उच्चतम स्तर’ पर निर्णय ले लिया गया है लेकिन इस बारे में औपचारिक फैसला सोमवार को लिया जाएगा.       
      
सूत्रों के अनुसार स्वराज आठ-नौ दिसंबर को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शामिल होने संभवत: मंगलवार को रवाना होंगी. उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो विदेश मंत्री आठ दिसंबर को इस्लामाबाद जाएंगी. उनकी वहां उसी शाम को पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है.स्वराज की पाकिस्तान यात्रा की संभावना को देखते हुए कई मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने वीसा के लिये आवेदन कर दिया है.

लेकिन पाकिस्तानी उच्चायोग ने उन आवेदनों पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है. उच्चायोग के सूत्रों के अनुसार वे पहले स्वराज के पासपोर्ट का इंतार कर रहे हैं.उल्लेखनीय है कि पेरिस में जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापवृद्धि पर पक्षकारों के सम्मेलन सीओपी-21 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अनौपचारिक मुलाकात के बाद एक बार फिर आशा जगी है. इस मुलाकात के पहले शरीफ का बयान आया था कि पाकिस्तान भारत के साथ बिना शर्त बातचीत करना चाहता है. 
       
इससे पहले जुलाई में रूस के ऊफा में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी जिसके बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में बातचीत शुरू करने के रोडमैप का उल्लेख किया गया था जिसके तहत आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक करने और फिर सीमा प्रहरियों के प्रमुखों एवं सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बैठक की बात कही गयी थी. 

Exit mobile version