Ab Bolega India!

अब योग करेंगी सुषमा स्वराज

sushma-swaraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करेंगी। वहां उनके साथ आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी होंगे। वहीं, राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए 35 हजार लोग इकट्ठा होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में खुद पीएम योग करते नहीं नजर आएंगे। वे इस मौके पर केवल जनता को संबोधित करेंगे।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का ब्यौरा देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए आवेदन किया है। 

लेकिन, इसमें शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यमन को छोड़कर दुनिया के 192 देशों में योग दिवस को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेश में उनके मंत्रालय के जरिए योग दिवस मनाया जाएगा, जबकि आयुष मंत्रालय देश में इस खास दिन की तैयारी कर रहा है। सुषमा ने बताया कि योग दिवस की सफलता में योगदान के लिए बाबा रामदेव की ओर से 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई गई है। वहीं श्री श्री रविशंकर ने 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने की इच्छा जाहिर की है। वे योग दिवस के दिन खुद श्री श्री रविशंकर के साथ न्यूयार्क में होंगी, जबकि ज्यादातर मंत्री योग दिवस के दिन अपने क्षेत्र में होंगे। योग दिवस पर सरकार की ओर से डाक टिकट, 100 रुपये और 10 रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे। 

Exit mobile version