सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सात नवंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.चिकित्सकों ने मंगलवार को कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है. एम्स के चिकित्सकों ने आईएएनएस से कहा घबरानेकी जरूरत नहीं है.
उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वह अंत:स्त्राविका (एंडोक्राइनोलॉजिकल) संबंधी जांच के लिए आईं थीं, और उनकी छाती में भी दिक्कत थी, जिसका इलाज चल रहा है.
चिकित्सक के मुताबिक, मधुमेह के चलते सुषमा स्वराज के शरीर में शर्करा का स्तर उच्च बना हुआ है.उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस साल अप्रैल में सुषमा (64) को सीने में दर्द की तकलीफ के बाद, कई हफ्तों के लिए भर्ती कराया गया था.