Ab Bolega India!

सुरेश प्रभु, शरद यादव, जेठमलानी और मीसा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

suresh-prabhi

नेता शरद यादव, जानेमाने अधिवक्ता राम जेठमलानी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती सहित पांच उम्मीदवारों को शुक्रवार को बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी को आंध्र प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

बिहार से राज्यसभा जाने वालों में शरद यादव, जेठमलानी और मीसा के अलावा आरसीपी सिंह और बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह शामिल हैं.जेठमलानी बीजेपी के पूर्व सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विधि मंत्री रहे चुके हैं. वह आरजेडी से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.

वह वर्तमान में रांची में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में पैरवी कर रहे हैं.इससे बिहार से राज्यसभा की 16 सीटों पर पार्टियों के सदस्यों की संख्या- जेडीयू नौ, बीजेपी पांच और आरजेडी दो हो गई है.

Exit mobile version