सहाराश्री श्री सुब्रत रॉय सहारा की माताजी का निधन हो गया है.पूजनीय माताजी ने आज तड़के अंतिम सांस ली.श्रीमती छवि रॉय जी का जन्म बिहार के अररिया में हुआ था.उनके पिता का नाम श्री माखन लाल दासगुप्ता था.अपने जीवन के दौरान वो हमेशा समाजसेवा के काम से जुड़ी रहीं.वो हर साल सकैड़ों ऐसी लड़कियों का विवाह कराती थीं जो बेसहारा हैं और जिनके माता-पिता उनकी शादी कराने में असमर्थ हैं.
गरीब और बेसहारा लोगों के लिए उनके मन में विशेष श्रद्धा भाव था. उनके निधन से पूरे सहारा इंडिया परिवार में शोक की लहर है.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूजनीय माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है.