पुलिस ने JNU के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के अलावा कुछ समर्थकों को भी को बिहार भवन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है.कन्हैया कुमार और उनके समर्थक दिल्ली में बिहार भवन के बाहर पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रों के बवाल को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कन्हैया कुमार का कहना था कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही.
कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों ने इस दौरान बिहार पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए और स्लोगन भी दिखाए.सात जून को एआईएसएफ के छात्र पटना विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी छात्र समागम(जेडीयू की छात्र विंग) से उनकी झड़प हो गई.
इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. पुलिस सब कुछ मूकदर्शक होकर देखती रही. छात्र एक दूसरे पर बेलचा व कुर्सी से वार करते रहे. डर के मारे लड़कियां कॉलेज छोड़कर भाग रही थी. पुलिस वाले सख्ती के बजाए बीच-बचाव में जुटे रहे.
वहीं, खून से लथपथ छात्र कैंपस में तड़पता रहा पर पुलिसवाले सिर्फ तमाशा देख रहे थे. इस घटना में पांच छात्र घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. सात छात्रों को पीरबहोर पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई थी.