Ab Bolega India!

नई दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत में आये भूकंप के तेज झटके

राजधानी नई दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्रा गया।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में और रात 10:31 बजे वहां भूकंम आया था।

इस भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा पंजाब, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू व कश्‍मीर तक महसूस किए गए।नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने अपनी सबसे शुरुआती अपडेट में कहा था कि भूकम्प का केंद्र जम्मू कश्मीर में था।

इसके बाद इसे बदलकर अमृतसर कर दिया गया। अब विभाग का कहना है कि भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, चीन और उजबेकिस्तान से घिरे देश ताजिकिस्तान में था।बताया गया है कि ताजिकिस्तान में भूकम्प की तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 74 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। दिल्ली और अन्य शहरो में रात में सोने की तैयारी कर रहे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

Exit mobile version