10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के कर्मचारियों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी है. हड़ताल से बैंकिंग और परिवहन जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं.गौरतलब है कि श्रमिक संगठनों ने सरकार द्वारा श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी बदलावों और बेहतर मजदूरी की उनकी मांग पर उदासीनता के चलते इस हड़ताल का आह्वान किया है.
सीटू के महासचिव तपन कुमार सेन ने कहा हड़ताल शुरू हो गई है. हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बारे में अधिक जानकारी थोड़ी देर में आने लगेगी. भेल के तिरचिरापल्ली संयंत्र में सुबह की पाली में करीब 90 प्रतिशत श्रमिक काम पर नहीं आए.मजदूर नेता ने कहा विशाखापत्तनम का इस्पात संयंत्र 100 प्रतिशत बंद है. कुछ स्थानों पर रेल रोको अभियान भी चलाया गया है.
यह एक सफल हड़ताल होगी क्योंकि 15 करोड़ श्रमिक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरेंगे.पिछले साल भी इन दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया था जिसमें करीब 15 करोड़ श्रमिकों ने प्रतिभाग किया था.सेन ने कहा गुड़गांव औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से बंद है और पुलिस ने तकरीबन 12 लोगों को मानेसर क्षेत्र में गिरफ्तार किया है.
ये सभी सूचनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि इस बार की हड़ताल बड़ी होगी.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन वाले भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर अन्य सभी बड़े श्रमिक संगठन इस हड़ताल में शामिल हुए हैं. संगठनों ने सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने के आासन और हाल में दो साल के बोनस की घोषणा एवं मेहनताने में बढ़ोत्तरी को पूरी तरह अपर्याप्त बताया.
हड़ताल को लेकर सरकार ने सभी मंत्रालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सार्वजनिक सुविधाओं और आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं हों. सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों से कहा गया है कि उनके मातहत आने वाले सभी सेवाओं के सुचारू रूप से चलने के लिए जरूरी और प्रभावी कदम उठाएं.
गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रमिकों को पेश समस्याओं के लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि वर्तमान सरकार श्रमिक संगठनों के साथ किसी तरह का द्वंद्व नहीं करना चाहती और उसके उनके समर्थन और सहयोग की जरूरत है.मुंबई में सार्वजनिक परिवहन पर हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा.
महानगर में उपनगरीय रेलगाड़ियां, टैक्सी और नगर बस सेवा रोजमर्रा की तरह चल रही थीं जिससे लागों की आवाजाही सामान्य रही.महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़ताल की अपील का मिला-जुला असर दिखा. महाराष्ट्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अशोक धावले ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने ठाणे और नासिक जिलों में जगह-जगह रास्ता रोको आंदोलन किया.
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के औद्योगिक इलाकों में हड़ताल का व्यापक प्रभाव है और कुछ सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल के समर्थन में काम पर नहीं गए हैं.तिरुवनंतपुरम से प्राप्त रपट के अनुसार वामपंथी शासन वाले केरल में हड़ताल से सामान्य जनजीवन पर बुरी तरह असर पड़ा. केरल में सरकारी बसें, आटो और प्राइवेट बसें नहीं चलीं. ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.