Ab Bolega India!

जम्‍मू में हिंसा के के बीच एसएसपी का तबादला

jammu hinsa

बुधवार को हुई हिंसा के बाद तनाव अब भी बरकरार है। दो दिन सिखों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद कई इलाके कर्फ्यू की चपेट में हैं। सिख युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद यह तनाव और बढ़ गया है। इस बीच जम्मू के एसएसपी उत्तम चंद का तबादला कर दिया गया है। दूसरी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय को हिदायत दी है कि जम्मू में भिंडरांवाला के पोस्टर हटाने से बनी नाजुक स्थिति को नियंत्रित कर सुनिश्चित किया जाए कि जानमाल का और नुकसान न हो। जरूरत पड़े तो अ‌र्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकडि़यां भेजी जाएं।

गृहमंत्री ने ये निर्देश प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से नार्थ ब्लॉक में हुई बैठक के बाद दिए। गुरुवार को जम्मू का दौरा कर लौटे डॉ. जितेंद्र सिंह ने राजनाथ सिंह को उग्र प्रदर्शनों से क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल भी मौजूद थे। इसके बाद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान मुफ्ती ने गृहमंत्री को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्थिति को संभालने में सक्षम है। जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे। 

Exit mobile version