हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा ने आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि जब उनका राज्य जल रहा है वह राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति कर रही हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में रामनवमी के शांतिपूर्ण जुलूस पर तृणमूल कांग्रेस से जुडे असामाजिक तत्वों ने हमला किया.
उन्होंने जुलूस के दौरान हुई हिंसा की कथित तस्वीरें दिखाते हुए कहा बंगाल जल रहा है और ममता दिल्ली में राजनीति कर रही हैं. यह उसी तरह है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था.उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोग न केवल भगवान राम के निर्दोष श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं बल्कि उन्होंने पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया.
मंत्री ने हिंसा में घायल डीएसपी स्तर के एक अधिकारी की तस्वीर भी दिखायी. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार इतनी हिंसा के बावजूद इस बारे में कुछ भी नहीं कर रही है.जावड़ेकर ने ममता पर राज्य के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि तृणमूल सुप्रीमो का यह रवैया जनादेश का अपमान है.
उन्होंने कहा यह मुख्यमंत्री के पद और संविधान की शपथ का भी अपमान है. मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राजनीति करने के लिए स्वतंत्र हैं और भाजपा उसका जवाब देने में पर्याप्त रूप से सक्षम है. उन्होंने कहा यद्यपि किसी को भी राज्य और अपने संवैधानिक कर्तव्यों की कीमत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
वहीं गत वर्ष भाजपा में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय ने भी राज्य की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता पर हमला बोला.उन्होंने कहा ममता बनर्जी अपना संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने की बजाय तीसरा मोर्चा बनाने के लिए दिल्ली में हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल- रानीगंज इलाके में रामनवमी के एक जुलूस को लेकर हिंसा होने के बाद आज, इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और आपराधिक दंड संहिता की धारा144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.
आसनसोल के उप संभागीय अधिकारी प्रोलय रायचौधरी ने बताया कि अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं और शांति बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है.उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन सेवाएं चालू हैं.
रायचौधरी ने बताया कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और आरएएफ को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन शीर्ष पुलिस अधिकारियों को कोलकाता से यहां भेजा गया है.बर्द्धमान वेस्ट जिले के रानीगंज में रामनवमी के एक जुलूस को लेकर दो गुटों में हिंसा हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.
एक प्रदर्शनकारी ने आसनसोल- दुर्गापुर के पुलिस उपायुक्त अरिदंम दत्ता चौधरी पर बम फेंक दिया जिससे अधिकारी को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा. उनका दुर्गापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.