सपा ने लखनऊ से मीरावर्धन को मेयर पद उम्मीदवार बनाया

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार देर रात लखनऊ सहित तीन जगहों के महापौर के नामों की घोषणा कर दी. सपा ने लखनऊ से मीरावर्धन को मेयर पद उम्मीदवार बनाया है. मीरा आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी हैं.सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बयान में बताया गया है कि पार्टी ने राजधानी लखनऊ से मीरा वर्धन को प्रत्याशी बनाया है.इसके साथ ही आगरा से राहुल चतुर्वेदी व फिरोजाबाद से राजनारायण मुन्ना गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि सपा इससे पहले सात नगर निगमों में मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

अब तक पार्टी कुल 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.उल्‍लेखनीय है कि 27 अक्‍टूबर को यूपी निकाय चुनावों की घोषणा की गई. शुक्रवार को राज्‍य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना करते हुए बताया कि पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 और तीसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा.

चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को आएंगे.राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इन चुनावों में कुल 3.32 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. मतदान के लिए 36,289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान होंगे. वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान होंगे. इसके अलावा तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में चुनाव होंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *