Ab Bolega India!

सोनू निगम के सिर मुंडवाने पर बोले मौलवी सय्यद शाह अतीफ अल कादरी

सोनू निगम के गंजा होने के बाद कादरी ने कहा कि सोनू निगम ने उनकी  कही हुई तीनों बातों में से सिर्फ एक ही बात मानी है। कादरी ने कहा मैं दस लाख रुपए इनाम सिर्फ तब ही दूंगा जब सोनू निगम गले में फटे जूते की माला पहनेंगे और पूरे देश में घूमेंगे।सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट के बाद वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था।

काउंसिल के वाइस प्रेसिंडेट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी ने कहा था कि अगर कोई भी सोनू निगम का सर गंजा करे और उसके गले में फटे पुराने जूतों की माला पहनाए और उसे देश भर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।उसके बाद सोनू निगम ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने कहा था कि धर्म के नाम पर गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए।

सोमवार को सोनू निगम के कुछ ट्वीट किए थे। उसपर विवाद हुआ। सोनू ने लिखा था मैं मुसलमान नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे मस्जिद की अजान की आवाज से जगना पड़ता है, ये जबरन धार्मिकता कब रुकेगी। हालांकि, सोनू निगम ने मंदिर, गुरुद्वारे से होने वाले शोर को भी गलत बताया था लेकिन अजान वाली बात ने तूल पकड़ लिया। सोनू ने किसी भी तरह के शोर को धार्मिक गुंडागर्दी बताया था।

Exit mobile version