आर्मी ऑफिसर के बेटा के आतंकी संगठनों से संबंध

isis-terririst

गोवा के वास्को से गिरफ्तार समीर सरदाना भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल का बेटा हैं। गिरफ्तार समीर के पास से कुछ नक्शे, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और पांच पासपोर्ट बरामद हुए हैं। लैपटॉप और मोबाइल रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसकी हरकतें संदिग्ध होने के कारण उससे पूछताछ की जा रही है।

विस्तृत जांच के लिए गोवा एटीएस लगातार देहरादून पुलिस के संपर्क में है। आतंकी संगठनों से जुड़े होने के शक के आधार पर गोवा एटीएस की गिरफ्त में आया 44 साल का सरदाना पर संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। समीर ने धर्मांतरण करवा कर इस्लाम धर्म को अपनाया था।

समीर के पिता पूर्व मेजर जनरल केएन सरदाना ने इस बारे में कहा कि एटीएस को भारी गलतफहमी हुई है। मेरे बेटे समीर को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वह किसी तरह की गैरकानूनी हरकतों में कभी शामिल नहीं रहा है। पूछताछ के बाद उसे जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।

नामचीन दून स्कूल का पूर्व छात्र सरदाना पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। एटीएस के मुताबिक सरदाना के पास से कुछ ऐसे पत्र और ई-मेल मिले हैं जिसकी अभी जांच पड़ताल हो रही है। पुलिस के मुताबिक हिंदू धर्म में पैदा हुआ समीर सरदाना फिलहाल इस्लाम को मानता है। कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम के सिलसिले में सरदाना हांगकांग, मलेशिया, सऊदी अरब जैसे देशों में जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद से उसे रिमांड पर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसे वास्को स्टेशन पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया था। गोवा एटीएस के सूत्रों के अनुसार उसके पास कुछ ऐसे ईमेल तथा लेटर्स मिले हैं जिनमें देश में हाल ही में हुए ब्लास्ट्स की डिटेल्स हैं। पुलिस का शक है कि वह इंटरनेट के जरिए कट्टरपंथियों के संपर्क में आया होगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *