गुरमीत राम रहीम से मिलने उनकी मां नसीब कौर, बेटा जसमीत, बेटी अमरप्रीत और दामाद शान-ए-मीत शामिल थे। नसीब कौर 14 सितंबर को भी राम रहीम से मुलाकात कर चुकी हैं। 25 अगस्त सजा सुनाए जाने के बाद यह सिर्फ दूसरा मौका था जब राम रहीम से मिलने उनका कोई फैमिली मेंबर पहुंचा।
बता दें कि राम रहीम को दो साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है। वो रोहतक की सुनारियां जेल में बंद हैं।हरियाणा नंबर की गाड़ी से फैमिली मेंबर्स सुनारियां जेल पहुंचे। आगे की सीट पर राम रहीम की मां नसीब कौर बैठी थी, जबकि पिछली सीट पर जसमीत, बेटी अमरप्रीत और दामाद शान-ए-मीत बैठा था।
जेल में एंट्री से पहले उनकी तलाशी ली गई। पुलिस ने पूरी गाड़ी की वीडियोग्राफी करवाई। गाड़ी में कुछ पॉलीथीन बैग थे। बताया जाता है कि इनमें ड्राय फ्रूट्स के अलावा कुछ और खाने का सामान था।राम रहीम ने जेल एडमिनिस्ट्रेशन को मां नसीब कौर, बेटे जसमीत सिंह, बेटी चरणप्रीत, अमरप्रीत और हनीप्रीत, बहू हुस्नप्रीत, दामाद शान-ए-मीत और रूह-ए-मीत, डेरा मैनेजमेंट की अफसर विपसना और दान सिंह मिलने की इच्छा जताई थी।
दो रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को CBI की स्पेशल कोर्ट ने 28 अगस्त को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने राम रहीम पर कुल 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इसमें 15-15 लाख रुपए का जुर्माना दो रेप केस के लिए है। 14-14 लाख रुपए दोनों रेप विक्टिम साध्वियों को हर्जाने के रूप में देने होंगे।
25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट ने पंचकूला में डेरा चीफ को दो रेप केस में दोषी करार दिया था। जैसे ही डेरा चीफ को कोर्ट ने दोषी करार दिया तो उनके समर्थक भड़क गए थे। उन्होंने पंजाब, हरियाणा के पंचकूला, सिरसा, कैथल, फतेहाबाद और पानीपत में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। घटना में 38 लोगों की मौत हुई थी। 264 घायल हुए थे। हिंसा के बाद पुलिस ने 926 लोगों को गिरफ्तार किया था।