रिलायंस जियो ने जियो धन धना धन ऑफर की शुरुआत की है। यह ऑफर उन रिलायंस जियो यूज़र के लिए था जिन्होंने समर सरप्राइज़ के लिए रीचार्ज नहीं कराया था। नया धन धना धन ऑफर बहुत हद तक समर सरप्राइज़ ऑफर जैसा ही है। इसके तहत ग्राहकों को 309 रुपये का रीचार्ज कराने पर तीन महीने के लिए 1 जीबी प्रति दिन के हिसाब से डेटा मिलेगा।
हालांकि, यह कीमत जियो प्राइम मेंबर के लिए है। जिन रिलायंस जियो ग्राहक ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उन्हें 99 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। ऑफर की घोषणा करते हुए रिलायंस जियो ने बताया था कि आने वाले समय में कंपनी की सेवाएं पाने के लिए ग्राहकों को 15 अप्रैल तक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के साथ 309 या 509 रुपये के पैक से रीचार्ज कराना ही होगा।
ऐसे नहीं होने की स्थिति में उस नंबर की सेवाएं बंद की जा सकती हैं।कई यूज़र ऐसे ही जिन्होंने इन प्लान के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, लेकिन उनके नंबर अब भी एक्टिव है। हालांकि, जानकारी मिली है कि जिन यूज़र ने अपने जियो नंबर अभी तक रीचार्ज नहीं किया है उनकी सेवाएं बंद करने की शुरुआत हो गई है।
पता चला है कि ऐसा एक बार में नहीं होने वाला। कुछ यूज़र को उनके नंबर की सेवाएं रद्द किए जाने के बारे में संदेश दे दिया गया है। कुछ यूज़र में अभी और वक्त लगेगा। लेकिन अगले कुछ दिनों उन सारे यूज़र के नंबर बंद कर दिए जाएंगे जिन्होंने रीचार्ज नहीं कराया है।अभी तक जिन रिलायंस जियो यूज़र ने रीचार्ज नहीं कराया है वे अब भी धन धना धन ऑफर के साथ जियो प्राइम का फायदा पा सकते हैं। अगर आपका नंबर बंद हो गया है तो जियो स्टोर जाएं, या जियो की वेबसाइट पर लॉग इन करें, या मायजियो ऐप खोलें।
यहां पर 408 रुपये (99 रुपये जियो प्राइम के) का भुगतान करके 84 दिनों तक सेवाएं पाएं।सबसे पहले रिलायंस जियो ने कहा था कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। हालांकि, इस डेडलाइन को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया था। और इसके साथ समर सरप्राइज़ ऑफर पेश किया गया था। हालांकि, ऐसा लगता है कि अभी कुछ और वक्त के लिए जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन (और साथ में जियो धन धना धन ऑफर) की सुविधाएं मिलती रहेंगी।