बर्फ में छह दिन तक दबे रहने के बाद चमत्कारिक तरीके से जीवित निकाले गये लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पाड जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.दिल्ली के आरआर अस्पताल ने बुधवार को लांस नायक हनमंथप्पा पर मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक हनमंथप्पा की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. हनमंथप्पा के दिमाग में ऑक्सीजन काफी वक्त तक नहीं मिला, जिसके कारण वह कोमा में चले गए. डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे काफी नाजुक बताया है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि जो दवाइयां उन्हें दी जा रही हैं उसने जल्द फायदा होगा.
डॉक्टरों के मुताबिक सौभाग्य से लांस नायक के शरीर पर सर्दी की वजह से कोई चोट या हड्डियों को कोई चोट नहीं पहुंची है. उनकी बेहोशी की हालत के मद्देनजर उनकी श्वांस नली और फेफड़े की रक्षा के लिए उन्हें कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और शरीर को फिर से गर्म करने और शरीर के ठंडे पड़ चुके हिस्सों में रक्त का प्रवाह स्थापित करने की वजह से पैदा हुई जटिलताओं के कारण अगले 24 घंटे काफी कठिन रहने का अनुमान है.
हनमंथप्पा की मां और उनकी पत्नी उनके साथ हैं. उन्हें चमत्कार की आस है.कोप्पाड को सोमवार को 150 से अधिक सैनिकों और दो खोजी कुत्तों की टीम ने 2,500 फुट की ऊंचाई से बचाया था. बर्फ में छह दिन तक दबे रहने के बाद वह चमत्कारिक तरीके से जीवित निकले.