Ab Bolega India!

मोदी से मिले जापानी कंपनी के चेयरमैन

narendra-modi

जापान की दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी साफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी मासायोशी सोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश में रुचि जाहिर की.इस मौके पर उनके साथ भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक तादाशी मेदा भी थे.प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में जारी एक विज्ञप्ति में कहा ‘‘उन्होंने मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई.’’
   
ऊर्जा की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारत अपने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विस्तृत विकास का इच्छुक है.पिछले सप्ताह भारत ने 2022 तक सौर ऊर्जा उत्पादन में अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का लक्ष्य पांच गुना बढ़ाकर 1,00,000 मेगावाट कर दिया जिसमें करीब छह लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी.

 

Exit mobile version