अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश लागू होने के पहले दिन जोखिम वाले देशों से यात्रा करने वाले कुल छह लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर संशोधित दिशानिर्देशों के लागू होने के बाद से जोखिम वाले देशों से आने वाले देशभर के विभिन्न हवाईअड्डों पर कुल 11 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें उतरी हैं।
3,476 यात्रियों को लेकर ये उड़ानें जोखिम वाले देशों से आधी रात से शाम चार बजे तक उतरीं।सभी 3,476 यात्रियों का हवाईअड्डों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उनमें से 6 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव यात्रियों के सैंपल पूरे जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजे गए हैं।