मनाली में बर्फबारी से पहाड़ियां बर्फ से ढक गईं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मनाली में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ हल्की बारिश भी हुई. अधिकारी ने कि रात भर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. मनाली से 15 किमी दूर मनमोहक पर्यटक स्थल कोठी में 7.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.
लाहौल और स्पिति जिले का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान शून्य से 5.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शिमला से करीब 250 किमी दूर काल्पा में तापमान शून्य से 2.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
मनाली से 52 किमी दूर और समुद्र तल से 13,051 फीट की ऊंचाई वाले रोहतांग दर्रे पर गुरुवार को मध्यम बर्फबारी देखी गई. अधिकारी ने कहा, ‘ऊंचे स्थानों पर गुरुवार से भारी और मध्यम बर्फबारी देखी जा रही है’. उन्होंने कहा कि शनिवार तक बारिश और बर्फबारी होते रहने की संभावना है.