मोदी सरकार के कामकाज की आलोचना के आरोप के बाद एक छात्र समूह पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर आईआईटी मद्रास विवादों में घिर गया है। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक राममूर्ति ने बताया कि आरोपी छात्र संगठन अपनी गतिविधियों के प्रचार के लिए या समर्थन जुटाने के लिए आधिकारिक अनुमति लिए बिना कैंपस में कोई आयोजन नहीं कर सकते। छात्र समूह के अधिकारों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार किया।