Ab Bolega India!

तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर आज इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 170 यात्री सवार थे, जो अब सुरक्षित हैं। फ्लाइट ने सोमवार सुबह तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके कुछ देर बाद ही प्लेन के इंजन में से चिंगारी निकलने लगी, जिसे पायलट ने देख लिया।

चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि टेक्नीशियन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं। लैंडिंग के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड को भी तैयार रखा गया था।दिल्ली से मस्कट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-973 में अचानक एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया।

इसके बाद रविवार देर रात विमान की जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यात्री को तुरंत गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल ले जाया गया। वायुसेना का एक डॉक्टर भी साथ में मौजूद था।

Exit mobile version