कर्नाटक में कांग्रेस के दफ्तर में हुई विधायकों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हार का आरोप लगाया गया। इस दौरान नेताओं को संबोधित करते हुए वे भावुक हो गए। बता दें कि रात कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी।
पार्टी नेता के मुताबिक, कई विधायकों और नेताओं ने सिद्धारमैया पर उम्मीदवारों के गलत चयन का आरोप लगाया। साथ ही नेताओं लिंगायत समुदाय पर सरकार के फैसले पर भी सवाल उठाए। सिद्धारमैया ने बैठक को संबोधित किया। जैसे ही उन्होंने कहा कि अच्छे कामों के बाद भी उनकी पार्टी चुनाव हार गई। वे भावुक हो गए।
पूर्व गृहमंत्री रामालिंगा ने बताया कि बैठक में 3-4 विधायकों को छोड़कर सभी मौजूद थे। वे रास्ते में थे। उनसे लगातार संपर्क बना हुआ है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के पास कुल मिलाकर 117 विधायकों का समर्थन है। अगर राज्यपाल हमें सरकार बनाने को नहीं बुलाते तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जेडीएस-कांग्रेस को अपने सभी 116 विधायकों को एकजुट रखना होगा। कांग्रेस ने बुधवार देर शाम अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु के पास इगलटन रिसॉर्ट में इकट्ठा भी कर लिया। सभी को एक बस में वहां ले जाया गया।जेडीएस और कांग्रेस गोवा में दिए फैसले के आधार पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं।