Ab Bolega India!

सियाचीन में गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आया

siachen-snowfall.jpg12345

सियाचिन सेक्टर में सेना का गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया.इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जवान लांस हवलदार भवन तमांग को तो बचा लिया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसकी मृत्यु अस्पताल में हो गई.दूसरा जवान लापता है और उसकी खोज जारी है. सियाचिन के तुरतुक इलाके में सुबह करीब आठ बजे गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आया जिससे दो जवान बर्फ में दब गए.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे लद्दाख के तुरतुक इलाके में सेना का गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आया और दो जवान में बर्फ में दब गए. उन्होंने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि एक जवान को बचा तो लिया गया. लेकिन उसकी निकट के सैन्य अस्पताल में हो गई. वह गंभीर रूप से घायल था.

शहीद जवान लांस हवलदार भवन तमांग दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के लोपसू गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा सैनिक अभी लापता है. लापता सैनिक को ढूंढ निकालने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने शहीद सैनिक के प्रति अपनी भावभीनी शोक संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की.

Exit mobile version