सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया अमित शाह पर हमला

Amit-Shah-asks-19207

समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए आज कहा कि शाह केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपये दिये जाने के सिलसिले में श्वेत-पत्र जारी करें, अन्यथा जनता से माफी मांगें।सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यहां आरोप लगाया कि अमित शाह उत्तर प्रदेश की जनता को बरगलाने आते हैं और उन्हें झूठ का धुंध फैलाने में महारत हासिल है।

उन्होंने कहा कि शाह बताएं कि केन्द्र ने राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपये कब और किस मद में दिया। वह इस बारे में श्वेत पत्र जारी करवायें, अन्यथा इस झूठे प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगें।यादव ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब से नीति आयोग बना है, उत्तर प्रदेश को उसके हिस्से की भी राशि नहीं मिली। प्रदेश को 9000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बाढ़ और सूखे के दौरान आपदा राहत में भी यथोचित मदद नहीं की। भाजपा को 73 सांसद देने वाले उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा ने 73 काम भी नहीं किये।यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने से पहले शाह को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट देख लेनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि अपराध दर के मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति 26 प्रांतों से बेहतर है। सबसे अधिक अपराध दर केरल के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में है, जहां भाजपा की ही सरकार है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल ना करें।यादव ने कहा प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर और हर कसौटी पर खरी उतरी है। यहां की जनता भली-भांति जानती है कि उसका भला सिर्फ समाजवाद और समाजवादी पार्टी की सरकार से ही सम्भव है। 

शाह ने आज लखनऊ में आयोजित रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयीं योजनाएं आम जनता तक नहीं पहुंच रही हैं। मोदी पैसा भेज रहे हैं, मगर बीच में चाचा भतीजे (अखिलेश-शिवपाल) में पैसा बंट जा रहा है। गरीब बेचारा वहीं का वहीं रह जा रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने उत्तर प्रदेश का आवंटन एक लाख करोड़ रूपये सालाना बढ़ा दिया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *