शिवसेना के विश्वनाथ म्हाडेश्वर बने BMC के नए मेयर

बीएमसी के लिए शिवसेना के विश्वनाथ म्हाडेश्वर को मेयर चुना गया हैं। कुछ ही देर में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। बुधवार को हुई वोटिंग में उन्हें कुल 171 वोट मिले। इस वोटिंग प्रक्रिया में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) शामिल नहीं हुई। बीजेपी के म्हाडेश्वर को सपोर्ट करने के एलान के बाद उनका मेयर बनना तय माना जा रहा था। 

विश्वनाथ बांद्रा पूर्व के वार्ड नंबर 87 से शिवसेना के पार्षद चुने गए हैं। वे शिवसेना के एक अनुभवी नेता माने जाते हैं।इससे पहले वे स्थाई समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। वे तीसरी बार लगातार नगरसेवक चुने गए हैं।बीएमसी कमिश्नर ने सभी 227 नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई थी। इसमें एमएनएस के 7 पार्षद शामिल नहीं हुए।

वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई और तकरीबन आधे घंटे में मेयर का नाम फाइनल हो गया।बीजेपी के साथ अखिल भारतीय सेना के टिकट पर बीएमसी का चुनाव जीती गीता गवली ने भी शिवसेना को ही वोट किया।कांग्रेस ने भी मेयर पद के लिए विट्ठल लोकरे और डिप्टी मेयर के लिए विन्नी जोसेफ को कैंडिडेट बनाया था।

बीजेपी कोर कमेटी ने मुंबई के महापौर, उप महापौर, स्थायी समिति, बेस्ट और सुधार कमेटी के चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 4 मार्च को कहा था कि मुंबई मनपा में बीजेपी विरोधी दल की नहीं बल्कि ट्रांसपेरेंट सिपाही की भूमिका निभाएगी।फडणवीस ने कहा था कि असल में जनता ने दोनों दल (बीजेपी-शिवसेना) को समान रूप से जनादेश दिया है।

परंतु शिवसेना के 2 पार्षद ज्यादा हैं। हम इस जनादेश का अनादर नहीं करेंगे। इसी वजह से बीजेपी ने महापौर और उप महापौर पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया।बीएमसी में कुल 227 सीट हैं। बहुमत के लिए 114 सीट चाहिए। हाल के चुनाव में शिवसेना को 84, बीजेपी को 82 सीट मिली हैं।इसके अलावा कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, मनसे को 7, सपा को 6 और एमआईएम को 3 सीट मिली हैं।

वहीं, अरुण गवली की पार्टी अखिल भारतीय सेना का एक पार्षद चुनाव जीता है।महापौर चुनाव के बाद स्थाई समिति, सुधार समिति, शिक्षण समिति, और वेस्ट समिति के सदस्यों की नियुक्ति की जानी है।जिन के नामों की घोषणा महापौर करेंगे। बुधवार को ही नामनिर्देशित नगरसेवकों के नामों की घोषणा की जानी थी, लेकिन सूत्रों ने खबर दी है कि महापौर नामनिर्देशित नगरसेवकों के नाम की घोषणा इस माह के आखिर तक करेंगे।

शिवसेना की तरफ से पार्टी प्रवक्ता अरविंद भोंसले एवं चुनाव में पराजित सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव का नाम निर्माण निर्देशिका नगरसेवक के लिए किया गया है, जबकि कांग्रेस में दक्षिण मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नरसाले का नाम दिया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *