पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद इमरान को बाराखम्भा थाना पुलिस ने घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.पुलिस इमरान को बेंगलुरू से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ला रही है. पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान बैंगलुरू से गिरफ्तार किया है.उल्लेखनीय है कि शीला दीक्षित की बेटी लतिका ने 1995 में इमरान से शादी की थी.
जून 2016 में शीला दीक्षित की बेटी लतिका ने अपने पति इमरान के खिलाफ आरोप लगाया था कि इमरान ने उनके साथ पैसों की धोखाधड़ी की और उनके सामान की चोरी की. साथ ही उनके पति इमरान ने उनके ईमेल के साथ कुछ छेड़छाड़ भी की है.इस संबंध में बाराखंभा पुलिस ने आईटी एक्ट व आईपीसी की धारा 420 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.