भारत में ओमिक्रॉन मामलों में तेज वृद्धि, कुल 4,033 केस सामने आए

भारत में बीते 24 घंटे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 410 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। इसी के साथ अब तक 1,552 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बीते 24 घंटों में 207 मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई है। महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। जबकि 454 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।हालांकि राजस्थान ने कुल 529 ओमिक्रॉन के मामले आने के साथ ही उसने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया, जिनमें से 305 को अब तक छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामले हैं। इनमें से 57 को अब तक अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।दिल्ली के बाद कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 441 मामले है। केरल में अब तक 333 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।अन्य राज्यों में गुजरात में अब तक 236 मामले सामने आए हैं, जबकि तमिलनाडु में 185 मामले दर्ज किए गए।

तेलंगाना और हरियाणा में भी 123 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हाल ही में चुनाव होने वाले उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के 113 मामले सामने आए हैं। हालांकि मामलों की संख्या ओडिशा में 74 और आंध्र प्रदेश में 28 हो गई है।

पंजाब और पश्चिम बंगाल में 27-27 मामले हैं और गोवा में 19 ओमिक्रॉन के मामले हैं। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है, जिससे संख्या बढ़कर 10 हो गई है।हालांकि असम में 9 और उत्तराखंड में 8 ओमिक्रॉन के मामले हैं।

मेघालय में अब तक ओमिक्रॉन के 4 मामले हैं। चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अब तक 3-3 मामले और पुडुचेरी में 2 मामले सामने आए हैं।इस बीच हिमाचल प्रदेश और लद्दाख, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *