Ab Bolega India!

नोएडा में शेयर ब्रोकर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नोएडा सेक्टर 120 आम्रपाली जोडीएक सोसाइटी में रहने वाले पति पत्नी ने अपने बेडरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।दोनों शेयर मार्केट में काम करते थे और मूल निवासी कानपुर के थे। दोपहर के वक्त पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद से सोसाइटी में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है, वहीं दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। प्रथम दृष्टि में ये मामला कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण उठाया हुआ कदम नजर आ रहा है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फोन और लैपटॉप की भी जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टि में ये मामला काम में नुकसान होने की वजह से उठाया हुआ कदम नजर आ रहा है।

Exit mobile version