शाहरुख खान ने असहिष्णुता पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। शाहरुख खान ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में इनटोलरेंस पर दिए अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है। उनके साथ किसी ने भी असहिष्णुता का व्यवहार नहीं किया है।
भारत में सबकुछ सही है।शाहरुख ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि मेरी फिल्म आ रही है इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने इससे पहले कहा था कि देश में पिछले कुछ महीनों से असहिष्णुता बढ़ी है। अब उन्होंने अपने इस बयान से यूटर्न ले लिया है।