Ab Bolega India!

चेन्नई में भोगी उत्सव में पुराना सामान जलाने से छाया अंधकार

चेन्नई में भोगी उत्सव के दौरान पुराने सामान जलाने से उठे धुएं की वजह से एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा। 18 फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा। इन्हें बेंगलुरु और हैदराबाद भेजना पड़ा। ये फ्लाइट्स कुवैत, शारजाह और दिल्ली से आ रही थीं। एयरपोर्ट ऑफिशियल के मुताबिक एयरपोर्ट पर आखिरी उड़ान तड़के 2:50 पर आई और 3 बजे एक फ्लाइट रवाना हुई।

उन्होंने कहा कि सभी एयरपोर्ट्स को फ्लाइट्स की देरी की सूचना दे दी गई है।एयरपोर्ट ऑफिशियल्स के मुताबिक, शनिवार सुबह 4 से 8 बजे के बीच इलाके में घना धुआं छा गया, जिसकी वजह से फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा।इस दौरान चेन्नई में किसी भी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी। उड़ान में हुई देरी की वजह से हजारों पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे।

तमिलनाडु में फसलों के पर्व पोंगल से चार दिन पहले भोगी पर्व मनाया जाता है। पोंगल की शुरुआत इसी पर्व से होती है।भोगी पर्व के दिन लोग घर की बेकार हो चुकी पुरानी चीजों को एक जगह इकट्ठा करके होली की तरह जलाया जाता है। यह पुराने को छोड़कर नए को अपनाने का प्रतीक होता है।भोगी पर्व पर धुएं की परेशानी से निजात पाने के लिए सरकार अवेयरनेस कैम्पेन चलाती है, लेकिन इसका असर होता नजर नहीं आ रहा है।

Exit mobile version