बिलासपुर क्षेत्र में रामपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया। रैकेट में शामिल चार महिलाओं और एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यह सेक्स रैकेट एक मकान में तेजी से बढ़ रहा था। इसकी सूचना पाकर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया।
एसपी साधना गोस्वामी ने बताया कि बिलासपुर थानाक्षेत्र में सैक्स रैकेट की सूचना मिली थी। इसके बाद सीओ ने पुलिस टीम के साथ मकान पर छापा मारा। यहां से आरोपियों को पकड़ा गया और मौके से स्वास्थ्यवर्धक दवाइयां भी बरामद की गईं। हालांकि, इस दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।