दिल्ली सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अधिसूचित कर दिया है.इससे एक जनवरी से दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशनभोगियों के पेंशन में 2.5 गुना वृद्धि होगी.दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली प्रशासन के एक लाख से अधिक कर्मचारियों को अगले महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.
बकाये का भुगतान एक बार में अगले महीने किया जाएगा.उसने कहा कि उप-राज्यपाल की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी की गयी है. इससे सरकारी खजाने पर सालाना करीब 2,000 करोड़ रपये का बोझ पड़ेगा.इससे पहले केंद्र ने वेतन आयोग की सिफारिशें को लागू करने की मंजूरी दी थी.